ट्रेन और प्‍लेटफार्म के बीच महिला के फंसने से भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर मचा हड़कंप, लोगों ने ऐसे बचाई जान

0
62

भोपाल. मध्‍य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से आज रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई और घिसते हुए ट्रेन के साथ जाने लगी. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखते हुए उसे बचा लिया. पूरा वाकया प्लेटफार्म नंबर 4 (Platform No. 4) का है, जहां भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) के लोकल डिब्बे में एक महिला चढ़ने की कोशिश करने लगी. ट्रेन अपनी रफ़्तार पकड़ चुकी थी और इसी बीच आपाधापी में महिला का हाथ छूट गया है. इस वजह से महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई और ट्रेन के साथ ही खिंची चली गई.

महिला के फंसने से मचा हड़कंप

महिला के ट्रेन और प्‍लेटफार्म के बीच में फंसने से प्लेटफार्म पर चीख पुकार मच गई. हालांकि यह माजरा देखकर प्लेटफार्म पर खड़े रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ दौड़कर महिला तक पहुंचे और महिला को खींच कर बचा लिया. इसी बीच पुलिस के जवान और आसपास के लोग भी दौड़कर महिला के पास पहुंचे.
बहरहाल, घटना के बाद यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और महिला को ट्रेन में बैठाया. इस हादसे में महिला के पैरो में चोट लगी है, लेकिन महिला बिना किसी इलाज के ही ट्रेन में बैठकर रवाना हो गई.