नई नई तकनीक पसंद करने वाले प्रधानमंत्री के ’’मन की बात’’
26/8/19 इन्दिरा खरे
लोगों ने 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनेल में शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ भरपूर मन से और पूरी जिज्ञासा के साथ देखा.सभी को लग रहा था कि आखिर होस्ट बेयर ग्रिल्स हिंदी में सुन कर अंग्रेजी में जवाब क्यों दे रहे हैं .या फिर शायद हिंदी समझ आती है मगर हिंदी में बोलना नहीं आता . उनहत्तर वर्षीय युवा नरेन्द्र मोदी ने सबके मन की बात जान कर अपने ‘मन की बात’[ रविवार को एयर में प्रसारित ] में उत्तर दिया और सब के मन की जिज्ञासा को दूर किया .बात बिलकुल उलटी बैठी ,बेयर ग्रिल्स नहीं बल्कि प्रधानमंत्री खुद अंग्रेजी में सुन कर हिंदी में जवाब दे रहे थे और ग्रिल्स के कान में एक डिवाइस लगा था जो कि प्रधानमंत्री की हिंदी भाषा को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर रहा था .गाँधी के स्वच्छता अभियान के जन आन्दोलन के बाद अब वे गाँधी जयंती से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नया जन आन्दोलन शुरू करेंगे I