जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेजों के रूप में
देश में मेडिकल कॉलेजों की कमी दूर करने के लिए केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि जिन ज़िलों में मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है वहां के ज़िला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदल दिया जाये .इस के लिए प्रथम और दिव्तीय चरण को मंज़ूरी दी जा चुकी है .तृतीय चरण में 75 ज़िला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदलने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने दिया है .इस प्रयास से मेडिकल क्षेत्र में मानव संसाधन की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी .प्रस्ताव है कि ज़िला या रेफरल अस्पतालों को अपग्रेड करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाये .सूत्रों की माने तो ये प्रस्ताव व्यय वित्त समिति (expenditure finance committee)को मंजूरी के लिए भेजा गया है ,बाद में मंत्रीमंडल मंजूरी देगा .75 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने में रु350 करोड़ खर्च आएगा .प्रथम चरण में 58 और दिव्तीय चरण में 24 ज़िला अस्पतालों को मजूरी मिली थी जिनमे से 39 अस्पताल अपग्रेड हो चुके हैं .
बता दें कि अपग्रेडेशन का वादा हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में बी जे पी के मेनिफेस्टो में था .इस योजना से 10,000 अंडरग्रेजुएट और 8,000 पोस्ट ग्रेजुएट नई सीट्स क्रिएट हो जाएँगी .