भारत को सिक्सर पर सिक्सर देने वाले युवराज ने लिया रिटायरमेंट

0
116

भारत को सिक्सर पर सिक्सर देने वाले युवराज ने लिया रिटायरमेंट

भारत के बहादुर बेटे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने का कारनामा किया था .बात वर्ष 2007 की है जब टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रांड के एक ओवर में उन्होंने यह कर दिखाया था.जबकि स्टुअर्ट तेज़ गेंदबाज़ हैं .युवी ने तब 12 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाये थे और भारत की 18 रनों से विजय हुई थी I

युवी विश्व में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरस में गिने जाते हैं .युवी लेफ्टहैन्डर हैं. सन 2011 विश्वकप  में 28 साल बाद भारत को  विश्व चैम्पियन बनाने में जो भूमिका निभाई थी उससे उन्हें मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट का ख़िताब मिला मेजबानी भारत ने की थी .

इसके बाद युवराज ने कैंसर को भी पछाड़ा है. जिसका श्रेय माँ और पत्नी को दिया

भारत को सिक्सर पर सिक्सर देने वाले युवराज ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस इनवाईट कर रिटायरमेंट की घोषणा की ..अपनी हर सफलता का श्रेय युवराज ने अपनी माँ और पत्नी,पिता एवं करीबी मित्रों  को दिया और धन्यवाद किया .क्रिकेट कैरियर में 26 साल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 साल देने वाले युवराज ने प्रेसवार्ता में बताया की उनको ऋषभ पंत में उनकी (युवी)झलक दिखाई देती है .युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ आई पी एल से भी सन्यास लेंने की घोषणा की I(मीडिया)