MP में रक्षाबंधन थीम पर 09 से 13 अगस्त तक अनेक सम्मेलन, महिला उद्योगपतियों का समागम भी होगा

0
17
 भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में 10 अगस्त को राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जाएगी। विजयपुर के श्योपुर में होने वाले स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह की राशि रुपए 1250 के साथ ही विशेष उपहार स्वरूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये सम्मेलन भी होंगे

इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन की थीम पर 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन, 11 अगस्त को महाविद्यालय तथा एनसीसी/एनएसएस बालिकाओं से संवाद, 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन तथा 13 अगस्त में प्रदेश में महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दिए।

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में फहराएगा 78 फीट लंबा तिरंगा

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में 78 फीट लंबा तिरंगा फहराया जाएगा। रानी दुर्गावती और देवी अहिल्या बाई की स्मृतियों को भी हर घर तिरंगा अभियान में जोड़ा जाए। जिला स्तर पर उपलब्ध पुलिस बैंड को कार्यक्रमों से जोड़ते हुए तिरंगा यात्राएं निकाली जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने बताया कि स्व-सहायता समूह के पास पर्याप्त तिरंगे ध्वज उपलब्ध हैं। पंचायत स्तर तक स्व-सहायता समूह द्वारा तिरंगे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।