एक मिनट में 700 राउंड… दुश्मनों का काल है AK-203, रूस ने भारत को सौंपी 36 हजार असॉल्ट राइफल

0
22

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए अगले सप्ताह मॉस्को जाने वाले हैं। 8-10 जुलाई तक वह दो देशों की यात्रा करेंगे। रूस जाने के बाद वह ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना जाएंगे। इस शिखर सम्मेलन से पहले रूसी पक्ष ने घोषणा की है कि इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) ने 35000 से ज्यादा ‘मेड इन इंडिया’ कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफलों का उत्पादन कर भारतीय सेना को सौंप दिया है। यह ट्रांसफर दोनों पक्षों के बीच चल रहे बड़े रक्षा सहयोग का एक हिस्सा है।