टीम इंडिया बारबाडोस में चार्टर्ड प्लेन में सवार हुई:खिलाड़ियों ने फ्लाइट से फोटो पोस्ट की; प्लेयर्स कल दिल्ली पहुंच सकते हैं

0
33

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया भारत आने के लिए एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में बारबाडोस में सवार हो गई है। ANI ने एक ट्वीट किया है, जिसमें प्लेयर्स को फ्लाइट में चढ़ते देखा जा सकता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ियों ने फ्लाइट से ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फ्लाइट से टीम को वापस भारत आना है, एयर इंडिया की उस स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का नाम ‘एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया है। टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6 बजे तक तक दिल्ली पहुंच सकती है।

टीम के ब्रिजटाउन से सीधा दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, लेकिन उस कार्यक्रम की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

BCCI की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ताजा शेड्यूल के अनुसार, अगर अब शेड्यूल में बदलाव नहीं होता है तो, फ्लाइट के बारबाडोस से सुबह 4:30 बजे (2 PM भारतीय समयानुसार) उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा, जहां टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे तक (भारतीय समयानुसार) लैंड करेगी। ।