भारतीय सिनेमा के सबसे सुपरहिट सुपरहीरो ‘कृष’ की पर्दे पर वापसी होने वाली है। साल 2013 में इस फ्रेंचाइजी की ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। बीते 11 साल से लगातार ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा होती रही है। फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने कंफर्म किया है कि पर्दे पर ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुपरहीरो बनकर धमाल मचाएंगे। हालांकि, इसके साथ ही यह चर्चा भी चल पड़ी है कि क्या ऋतिक रोशन के पिता और ‘कृष फ्रेंचाइजी’ के क्रिएटर राकेश रोशन ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे?
सिद्धार्थ आनंद ने ली राकेश रोशन की जगह!
सिद्धार्थ की इस पुष्टि के बाद यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या ‘कृष 4’ के डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने राकेश रोशन की जगह ले ली है। अगर यह सच साबित होता है, ऋतिक और सिद्धार्थ की यह साथ में चौथी फिल्म होगी।
2025 में शुरू हो जाएगी ‘कृष 4’ की शूटिंग
इससे पहले यह रिपेार्ट आई थी कि ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ की शूटिंग के साथ-साथ ‘कृष 4’ के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। अपने पिता राकेश रोशन राइटर्स के साथ कई सेशन कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म के प्लॉट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन समझा जा रहा है कि ‘कृष 4’ में हमारा सुपरहीरो अंतरिक्ष की यात्रा करेगा। बताया जाता है कि अब 2024 में जहां ‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा, वहीं 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
‘कृष फ्रेंचाइजी’ की फिल्में
‘कृष फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत, 2003 में रिलीज फिल्म ‘कोई मिल गया…’ से हुई है। इसके बाद 2006 में ‘कृष’ फिल्म रिलीज हुई। इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं। जबकि 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई, जिसमें ऋतिक और प्रियंका के साथ कंगना रनोट और विवेक ओबेरॉय भी थे।