जल शक्ति अभियान के तहत बिसनावदा में शिविर आयोजित 

0
48

इन्दौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर ब्लॉक के ग्राम बिसनावदा में जल शक्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर तकनीक के बारे में बताया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पानी की बचत एवं कम पानी में अच्छी खेती के उपाय बताना था। शिविर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में पंजीकृत कंपनियों द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के उपयोग के लिये पंजीयन संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि इसके अंतर्गत बड़े किसानों को 45 प्रतिशत एवं छोटे किसानों को 55 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त किसानों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी भी दी गई।