JNU छात्रों का संसद तक पैदल मार्च शुरू, स्टूडेंट्स ने तोड़ी पुलिस बैरिकेडिंग

0
59

नई दिल्ली: जेएनयू (JNU) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों (students) का आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है. फीस वृद्धि के खिलाफ जेएनयू के छात्र आज संसद (Parliament) तक मार्च शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस (police) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से कक्षाओं में लौटने की अपील की है.

मार्च में जेएनयू के अलावा कई यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश है कि प्रदर्शनकारियों को जेएनयू से बाहर न निकलने दें. अगर वे बाहर आ भी जाते हैं तो इनको हिरासत में लिया जाएगा. इसके लिए जेएनयू परिसर के बाहर कई बसों का इंतजाम किया गया है.
JNU छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद. आजाद ने कहा 300 फीसदी फीस बढ़ाने का कोई मतलब नहीं.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी. छात्रों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. 
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (JNUTA) ने वाइस चांसलर को लिखा. JNUTA ने कैंपस में भारी पुलिस बल की तैनाती पर विरोध दर्ज जताया. 
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों से संसद तक पैदल मार्च शुरू किया. छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. 
विवाद निपटाने के लिए एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों और JNU प्रशासन से बात करके हल निकालने की कोशिश करेगी. 
विवाद निपटाने के लिए एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों और JNU प्रशासन से बात करके हल निकालने की कोशिश करेगी. 
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों से संसद तक पैदल मार्च शुरू किया. छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. 
विवाद निपटाने के लिए एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों और JNU प्रशासन से बात करके हल निकालने की कोशिश करेगी. 
JNU के गेट पर लगाई गई धारा 144, पूर्वी गेट को भी बंद किया गया है. बाबा गंग नाथ मार्गे, अरुणा असरफ मार्ग बंद कर दिया गया.  
JNU के हर गेट पर 200 के करीब पुलिस बल तैनात. हर गेट पर बैरिकेडिंग भी की गई है. 
दिल्ली पुलिस ने 9 कंपनी फोर्स जेएनयू में लगाई हैं जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्स भी शामिल है. कुल 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. 
नेल्सन मंडेला रोड, अरुणा आसिफ अली रोड और गंगनाथ मार्ग जानें से बचें, महरौली महीपालपुर रोड, अरविंदो मार्ग, आउटर  रिंग रोड और एनएच 48 का इस्तेमाल करें: ट्रैफिक एडवाइजरी
जेएनयू छात्रों के मार्च को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एयडवायजरी जारी की है.