सबरीमाला पर बोले केंद्रीय मंत्री- अब जो लोग मंदिर जा रहे, वे ‘अर्बन नक्सल’ और नास्तिक

0
80

केरल के सबरीमाला मंदिर को लेकर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरण ने मंदिर जाने वालों को 'अर्बन नक्सल' यानी शहरी नक्सली करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग अब मंदिर जा रहे हैं, वे अर्बन नक्सल, नास्तिक और विद्रोही हैं। 
नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त होने वाले केरल से एक मात्र सांसद मुरलीधरन ने आगे कहा कि ऐसे लोग यह साबित करना चाहते हैं कि वे सबरीमाला मंदिर गए हैं। ऐसे लोग वास्तव में भक्त हैं या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए। 
मालूम हो कि शनिवार को मंदिर में प्रवेश करनेवाली 10 महिलाओं को लौटा दिया गया था। रविवार को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थ यात्रा ‘मंडल मकरविलक्कू’ के दूसरे दिन मुख्य पुजारी ने मंदिर के गर्भगृह को तड़के तीन बजे खोला और विशेष पूजा की। इसके बाद 28 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के कपाट खोले गए थे। पहले दिन 10 महिलाओं को वापस भेज दिया गया था। इस बीच, देवस्वोम मंत्री के सुरेंद्रन ने रविवार को सन्निधानम अतिथिगृह में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। सुरेंद्रन ने कहा, हमने निलाक्कल, पंबा और सन्निधाम में विभिन्न सुविधाओं के प्रबंधन को लेकर चर्चा की। कुछ जगहों पर इंतजाम नाकाफी हैं, जिन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा।