अलग अंदाज़ में अपनी खास फैन से मिले विराट कोहली, कैप पर दिया ऑटोग्राफ

0
43

इंदौर. अपने चहेते क्रिकेटर के इंतजार में कुर्सी पर बैठी स्पेशल फैन से जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुलाकात की तो वो गदगद हो गई. विराट की स्पेशल फैन पूजा शर्मा को अजीब बीमारी है, छूने से ही उनकी हडि्डयां टूट जाती हैं. पूजा टीम इंडिया (Team India) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचीं थीं, वो विराट कोहली से मिलना चाह रहीं थीं. टेस्ट सिरीज (Test Series) जीतने के बाद जैसे ही विराट बाहर निकले उन्होंने पूजा को कुर्सी पर बैठे देखा, फिर क्या था विराट ने पूजा का हालचाल जाना और उन्हें क्रिकेट की कैप (Cap) पर ही ऑटोग्राफ दे दिया.

विराट से मिलने का सपना हुआ पूरा

इंदौर के सुखलिया में रहने वाली पूजा शर्मा ने 12वीं तक पढ़ाई की है. दिव्यांग होने के कारण वो अब अपने घर पर ही रहती हैं, लेकिन वो विराट की बहुत बड़ी फैन हैं. पूजा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए हर मैच स्टेडियम में देखना चाहती हैं. पूजा ने कहा, 'मैं विराट की बहुत बड़ी फैन हूं. मैने विराट के सभी मैच देखे हैं. मैंने पहली बार स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखा, आपसे मिलकर बहुत खुश हूं. आज मेरा आपसे मिलने का सपना पूरा हुआ है. आपकी एडिलेड में खेली गई 141 रनों की पारी आज भी मुझे याद है.'

खुद टूटती हैं पूजा की हड्डियां

सुखलिया में रहने वाली 24 वर्षीय पूजा के पिता ललित शर्मा ने बताया कि पूजा ऐसी बीमारी से लड़ रही हैं, जिसमें उनकी हड्डियां खुद-ब-खुद टूटती हैं. टूटी हुई हड्डियां एक-दो दिन में जुड़ भी जाती हैं. स्कूल में यदि मैडम पूजा को हाथ पकड़कर खड़ा करती थीं तो उनकी हड्डियां टूट जाया करती थीं. पूजा ने 12वीं की पढ़ाई के बाद कम्प्यूटर कोर्स किया, लेकिन उनकी शारीरिक तकलीफ बढ़ने से उन्हें अब घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है.