नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टेस्ट टीम में वापसी के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारियां खेलना चाहते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद धवन अब लंबे प्रारूप में अपने करियर को पटरी में लाने के लिए रणजी में खेलेंगे। धवन ने कहा, ‘बेशक, मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और हमेशा तय करता हूं कि ध्यान प्रक्रिया पर हो और इसके बाद सभी चीजें अपने आप मिल जाती हैं। मैं टी20 खेलूंगा (मुश्ताक अली)। मैं रणजी ट्रॉ में भी खेलूंगा और अगर मैं रन बनाता हूं तो मुझे पता है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का दावेदार बना रहूंगा।' यह पूछने पर कि वह इस समय अपने करियर को किस तरह देखते हैं, 33 साल के धवन ने कहा, ‘मैं काफी संतुष्ट हूं। मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे अंदर ऊर्जा का स्तर और प्रतिबद्धता उतनी ही है जितनी रणजी ट्राफी खेलने के दौरान होती थी।' धवन सीमित ओवरों में भी वापसी करने के बाद से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में धवन ने एक मैच में 42 गेंद में 41 रन बनाए थे जिससे उनकी फार्म और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उस मैच में वह अधिक आक्रामक रवैया अपना सकते थे। इस सलामी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए आलोचना का सामना कर रहे ऋषभ पंत का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘हमेशा ऋषभ के बारे में ही क्यों पूछा जाता है। मैं आपको बता दूं कि प्रत्येक खिलाड़ी ऐसे चरण से गुजरता है जब वह रन नहीं बना पाता। ऐसा सिर्फ उसके साथ नहीं है।'
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...