बिहार की राजधानी पटना को दहलाने की साजिश, बंद मकान में पांच बम मिलने से हड़कंप

0
73

बिहार की राजधानी पटना में एक मकान में पांच बम मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना में बंद पड़े मकान से पांच बम मिले हैं। इसमें एक बड़ा केन बम भी है। हालांकि, स्क्वॉड टीम ने बमों को डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है कि अगर ये बम फट गए होते तो पटना में भारी तबाही मच सकती थी।
शहर में केन बम मिलने के बाद से पुलिस भी सकते में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी। पुलिस को जानकारी मिली कि शहर में बंद पड़े एक मकान में 50-60 जिंदा बम हैं।

सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बम स्क्वॉड टीम को भी बुला लिया गया। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। बाद में स्क्वॉड टीम को छानबीन में पांच बम मिले। इसमें एक केन बम भी शामिल है। वहीं, इस संबंध में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

बम बरामदगी के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस जांच कर रही है कि केन बमों का नक्सली संगठन से जुड़ाव तो नहीं या फिर पटना सिटी को दहलाने की कोई साजिश तो नहीं रची गई थी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।