इंदौर में सितारों से जगमगाई रात, 19 वें ITA अवार्ड का रंगारंग आयोजन, CNN TV18 को मिला करंट अफेयर्स अवार्ड

0
56

इंदौर. नेहरू स्टेडियम में 19 वें इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड समारोह के आयोजन से जगमगाई रात. इंदौर में रविवार की रात टेलीविजन सितारों के नाम रही. इस भव्य आयोजन में 200 से ज्यादा टीवी कलाकार शामिल हुए. पहली बार इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में न होकर मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर में हुआ.
इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में आशीष शर्मा, गौतम रोड़े, मोहित मलिक, मुदित नायर, कृष्णा, अभिषेक जैसी शीर्ष टीवी हस्तियां शामिल हुईं. दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी आर्टिस्ट शिवांगी जोशी, क्रिस्टल डिसूजा, हेली शाह, आशनूर कौर, रोशनी वालिया, शुभांगी अत्रे ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. वहीं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी इस शो में शामिल हो कर दर्शकों को खूब हंसाया.
सीएनएन टीवी 18 को मिला अवार्ड
टेलीविजन सितारों का ये महाकुंभ पहली बार इंदौर में आयोजित हुआ जिसे लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. मध्यप्रदेश में पहली बार हुए इस आयोजन की मेजबानी मध्यप्रदेश सरकार ने की. 19 वें इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड में करंट अफेयर्स अवार्ड सीएनएन टीवी 18 के भूपेंद्र चौबे की मिला. यहां पहुंचे सिलिब्रिटीज को इंदौर शहर और यहां के लोग बेहद पसंद आए. इंदौर की साफ-सफाई को लेकर भी बोले सितारे- उन्होंने कहा कि अब तक हमने इंदौर के बारे में लगातार तीसरी बार सफाई में अवार्ड पाने की बात सुनी थी लेकिन इंदौर आकर यह बात सही 100 प्रतिशत सही मिली.
आकर्षण का केंद्र
वहीं यहां की मेहमाननवाजी से खुश इंदौर के खानपान की भी सेलिब्रिटीज ने जमकर तारीफ की और अगली बार भी यह आयोजन इंदौर में ही हो ऐसी मंशा जाहिर करते नजर आए. खूबसूरत ड्रेस में रेड कार्पेट पर रैंप वॉक करते हुए एक्टर, एक्ट्रेस ने news 18 से बातचीत में इंदौर में आयोजित इस 19 में इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड को लेकर खासा उत्साह दिखाया साथ ही दर्शकों का वोट करने के लिए आभार भी दिया. यूं तो इंडियन टेलीविजन के लगभग सभी प्रमुख सितारे इस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहे लेकिन भाभी जी घर पर हैं फेम तिवारी जी और तारा फेम सतारा खास आकर्षण की केंद्र रहीं.