सत्‍ता की धुरी संख्‍या में चौथे नंबर की पार्टी कांग्रेस पर आकर टिकी, शाम 5 बजे फैसला

0
63

मुंबई: महाराष्‍ट्र में सरकार गठन के लिए राज्‍यपाल से आमंत्रण के बाद शिवसेना ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. कयासों के मुताबिक उसकी शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ बातचीत चल रही है. इसी सिलसिले में शरद पवार ने एनसीपी के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. इसमें तय किया गया कि शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी अपने पत्‍ते खोलेगी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व की महाराष्‍ट्र इकाई के साथ शाम चार बजे बैठक होगी.  

इसके बाद महाराष्‍ट्र के पल-प्रतिपल बदलते परिदृश्‍य के मद्देनजर कहा जा रहा है कि आज शाम पांच-आठ बजे के बीच सरकार के गठन का रास्‍ता साफ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शाम पांच बजे शिवसेना को समर्थन देने के संबंध में आखिरी फैसला लेगी. उसके बाद आधे घंटे के बाद एनसीपी, शिवसेना को समर्थन का ऐलान करेगी. उसके बाद शाम सात बजे के करीब शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल गवर्नर से मिलेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. गवर्नर ने शिवसेना को आज शाम साढ़े सात बजे का वक्‍त तक का ही वक्‍त दिया है. उल्‍लेखनीय है कि शिवसेना (56), रांकापा (54) और कांग्रेस (44) के गठबंधन बनाने की स्थिति में इनके पास कुछ निर्दलीयों को मिलाकर कुल 161 विधायकों का समर्थन होगा. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 145 विधायकों की दरकार है. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं. संख्‍याबल के लिहाज से कांग्रेस चौथे स्‍थान पर है.