काम खत्म कर बैठे पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, पांच की मौत

0
76

जम्मू-कश्मीर में अपने मंसूबों में असफल हो रहे आतंकी अब घाटी में दहशत फैलाने के लिए गैर प्रांतीय लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसमें सेब कारोबारी, ट्रक चालक से लेकर मजदूर तक शामिल हैं। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कात्रासू इलाके में मंगलवार रात लगभग नौ बजे आतंकियों ने एक जघन्य हमले में पांच गैर प्रांतीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक मजदूर जहीरूद्दीन गंभीर रूप से घायल है। यह सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। 

इससे पहले 14 अक्तूबर को आतंकियों ने पुलवामा जिले में छत्तीसगढ़ के एक ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कात्रासू इलाके में  हुई घटना के बारे में बताया जाता है कि यह मजदूर अपना काम समाप्त करने के बाद यहां बैठे हुए थे तभी अचानक आतंकियों का एक दल वहां पहुंचा और सीधे फायरिंग शुरू कर दी।

इससे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया उसके बाद बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है। हमला किस आतंकी गुट ने किया इसकी अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं। 

एक दिन पहले कटड़ा के ट्रक चालक हुई थी हत्या 

सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में रियासी जिले के कटड़ा के एक ट्रक चालक नारायण दत्त की हत्या कर दी थी। पांच अगस्त के बाद से आतंकवादियों द्वारा मारे जाने वाला यह चौथा ट्रक चालक था।

24 अक्तूबर को की दो चालकों की हत्या
इससे पहले 24 अक्तूबर को आतंकियों ने शोपियां के चित्रगाम में सेब लेने गए तीन ट्रक ड्राइवरों पर हमला कर दिया था। इसमे दो की मौत हो गई थी। इसमे एक राजस्थान व दूसरा पंजाब का था। एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

14 अक्टूबर को भी दो आतंकवादियों ने शोपियां में राजस्थान के पंजीकरण वाले ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चालक की पहचान शरीफ  खान के रूप में की गई थी। इस घटना के बाद शोपियां में ही आतंकियों ने पंजाब निवासी सेब कारोबारी चरणजीत सिंह की हत्या कर दी थी। इस हमले में संजीव नामक शख्स घायल हो गया था।

28 से हमले तेज, 11 की हत्या
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी के शांतिपूर्ण माहौल से बौखलाए आतंकियों ने 28 सितंबर से लगातार घटनाएं कर लोगों में दहशत फैलाने की साजिशें शुरू की हैं। इस दौरान 13 घटनाओं को अंजाम देकर 8 गैर कश्मीरी नागरिकों समेत 11 की हत्या कर दी।