चिली में लाखों प्रदर्शनकारी सड़कों पर

0
59

सेंटियागो । चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने हफ्ते से लागू इमरजेंसी को हटाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी चिली में विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हो रहे हैं। जगह-जगह रोजाना हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 दिन पहले भी लाखों लोगों ने सड़कों पर उतर कर आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की शुरुआत 1 सप्ताह पहले मेट्रो में किराया बढ़ाने के विरोध में शुरू हुई थी। इसके बाद यह बड़ी तेजी के साथ सारे देश में फैल गई । आर्थिक रूप से लोगों को बहुत कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोग टैक्स और शुल्क घटाने की मांग भी लगातार कर रहे हैं।