आर्थिक मंदी और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना 

0
57

बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला, शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ब्लॉक क्रमांक 1, 3 एवं 4 में देश में आर्थिक मंदी और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस 1 का धरना ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन के नेतृत्व में सत्यम चौक पर, ब्लाक ३ सरकंडा महामाया चौक का धरना बलाक अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में और ब्लाक ४ का धरना रेलवे स्टेशन चौक पर अजय यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। धरने को संबोधित करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता वैजनाथ चंद्राकर ने केन्द्र की आर्थिक नीति को असफल बताते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी तथा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के कारण देश में आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है। व्यापार अैार उद्योग धंधे चैपट हो गये हैं जिसका परिणाम आर्थिक मंदी के रूप में देश को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश के वित्त मंत्री को भूपेश सरकार की नीतियों का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंदी है तो छ.ग. में मंदी क्यों नही है। उन्होने कहा कि पूरे देश में उद्योग और व्यापार अंतिम सांसें ले रहा है, मूलभूत आवश्यकता के जींस के दाम आसमान छू रहे हैं। डीजल और पेट्रोल के दामों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है जिसकी वजह से देश की जीडीपी में रोज गिरावट हो रही हैं। हास्यपद स्थिति यह है कि बांग्लादेश और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति भारत से बेहतर है। यही वजह है कि कांग्रेस आज पूरे देश में मोदी सरकार की आर्थिक नीति,उद्योग नीति और बैंकिग नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। सभा को संबोधित करते हुये शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम हो गई है। आदमी को दाल, सब्जी जुटाना तक भारी पड़ रहा है डीजल पेट्रोल महंगा होने से परिवहन भाड़ा बढऩे से आवश्यक जींस की कीमतें आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। धरना सभा को ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू और अजय यादव, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय प्रदेश सचिव महेश दुबे, नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष शेख नजीरूद्दीन, शिवा मिश्रा, प्रदेश युवक कांग्रेस के जावेद मेनन, ऋषि पाण्डेय, आशा सिंह, सैय्यद जफर अली, संजय सिंह राजपूत, पार्षद शहजादी कुरैशी, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, एस.एन.रात्रे, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पंचराम सूर्यवंशी सीमा पाण्डेय, देवेन्द्र ंिसह बाटू, मो. जस्साज, शिवा नायडू, मंजू त्रिपाठी, सुशीला खजूरिया, मझला भाई, पार्षद काशी रात्रे, दुलारे भाई समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।