इमरजेंसी में एम्बुलेंस से भी जल्दी पहुंचकर इलाज मुहैया करा सकते हैं ड्रोन

0
92

 वाशिंगटन 
देश और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की रक्षा के लिए ड्रोन के उपयोग के बारे में तो आपने काफी सुना होगा, लेकिन अब आपात स्थिति में समय पर इलाज मुहैया कराने में भी उसके सार्थक होने के प्रयोग सामने आए हैं।

एक अध्ययन के अनुसार आवश्यकता से अधिक दवा लेने या बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने जैसी आपात स्थितियों में एम्बुलेंस के मुकाबले ड्रोन अधिक तेजी से जीवन रक्षक दवाएं तथा उपकरण मुहैया करा सकते हैं। अमेरिकी बालचिकित्सा अकादमी के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, जब ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क और अमेरिका में व्यस्त समय के दौरान यात्रा के समय की तुलना की गई तो यह पाया गया कि एम्बुलेंस के मुकाबले ड्रोन घटनास्थल पर जल्दी पहुंचते हैं। 

शोधकर्ताओं के अनुसार अगर मानवरहित वायुयान (यूएवी) को दो तरफा संवाद तथा जीवन रक्षक दवाओं और उपकरणों से लैस कर दिया जाए तो वे तीव्र एलर्जी, आवश्यकता से अधिक दवा लेने, अस्थमा, दिल का दौरा पड़ने और सरीन विष हमले जैसी आपात स्थिति में शीघ्रता से प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर जिंदगियों को बचा सकते हैं।