जीसी मुर्मू बने जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल, राधाकृष्ण माथुर होंगे लद्दाख के पहले LG

0
55

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार की शाम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल की नियुक्ति कर दी. गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल बनाए गए हैं. लद्दाख में पहले उपराज्यपाल की नियुक्ति कर दी गई है. राधाकृष्ण माथुर लद्दाख के पहले उपराज्यपाल होंगे. दोनों केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएंगे. मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था. 

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित का दर्जा दिए जाने के बाद नए उपराज्यपाल की नियुक्ति की गई है. सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव के तौर पर तैनात हैं. मुर्मू, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनके प्रधान सचिव रह चुके हैं. 

इसके अलावा, पीएस श्रीधरन पिल्लई को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.