बीजेपी-शिवसेना का 50:50 फार्मूला नहीं बदलेगा-संजय राउत

0
68

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. अगर आजतक के एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए अच्छी खबर है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.

चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट

2.52 PM: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जनता का समर्थन: शरद पवार

2.38 PM: 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

2.22 PM: हमें उम्मीद थी कि गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 100 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं: संजय राउत

02.01 PM: शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे. कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे भविष्य का फैसला

Hindi News/
चुनाव/
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.
देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI) देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI)

    एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बनेगी फडणवीस सरकारनतीजों से पहले ही सेलिब्रेशन मोड में आई महाराष्ट्र बीजेपी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. अगर आजतक के एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए अच्छी खबर है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.

चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट

2.52 PM: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जनता का समर्थन: शरद पवार

2.38 PM: 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

2.22 PM: हमें उम्मीद थी कि गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 100 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं: संजय राउत

02.01 PM: शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे. कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे भविष्य का फैसला

01.51 PM: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को मिले जनादेश पर शरद पवार ने कहा कि लोगों का सम्मान करता हूं

01.45 PM: शिवसेना के अजय चौधरी ने शिवाडी निर्वाचन क्षेत्र में 39,337 मतों से जीत हासिल की

01.42 PM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना भले ही जीत हासिल कर लें, लेकिन शिवसेना बांद्रा ईस्ट सीट से हार गई जहां उद्धव ठाकरे का निवास स्थान मातोश्री स्थित है. यहां से कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को हराया है.

01.30 PM: मतगणना में मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी+शिवसेना-162, कांग्रेस+एनसीपी-97, और अन्य 29 सीटों पर आगे

01.16 PM: महाराष्ट्र में अजित पवार बारामती सीट से 161239  से आगे चल रहे हैं.

01.02 PM: महाराष्ट्र में बहुमत के करीब पहुंचने की संभावना के बीच बीजेपी में जश्न

चुनाव/
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
Feedback
Maharashtra Live: बीजेपी-शिवसेना का 50:50 फार्मूला नहीं बदलेगा-संजय राउत
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.
देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI) देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in

मुंबई, 24 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 15:04 IST

    एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बनेगी फडणवीस सरकारनतीजों से पहले ही सेलिब्रेशन मोड में आई महाराष्ट्र बीजेपी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. अगर आजतक के एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए अच्छी खबर है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की वापसी तय, जानें हर ताजा अपडेट

चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट

2.52 PM: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जनता का समर्थन: शरद पवार

2.38 PM: 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

2.22 PM: हमें उम्मीद थी कि गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 100 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं: संजय राउत

02.01 PM: शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे. कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे भविष्य का फैसला

01.51 PM: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को मिले जनादेश पर शरद पवार ने कहा कि लोगों का सम्मान करता हूं

01.45 PM: शिवसेना के अजय चौधरी ने शिवाडी निर्वाचन क्षेत्र में 39,337 मतों से जीत हासिल की

01.42 PM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना भले ही जीत हासिल कर लें, लेकिन शिवसेना बांद्रा ईस्ट सीट से हार गई जहां उद्धव ठाकरे का निवास स्थान मातोश्री स्थित है. यहां से कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को हराया है.

01.30 PM: मतगणना में मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी+शिवसेना-162, कांग्रेस+एनसीपी-97, और अन्य 29 सीटों पर आगे

01.16 PM: महाराष्ट्र में अजित पवार बारामती सीट से 161239  से आगे चल रहे हैं.

01.02 PM: महाराष्ट्र में बहुमत के करीब पहुंचने की संभावना के बीच बीजेपी में जश्न

12.50PM: धुले शहर सीट से कांग्रेस-राकांपा के समर्थन के साथ चुनाव लड़ने वाले अनिल गोटे चुनाव जीते. अनिल गोटे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.

12.41 PM:नागपुर वेस्ट-नौवें राउंड की काउंटिंग जारी, सिटी कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरें 7716 वोटों से आगे

12.21 PM: बीजेपी की पंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट पर एनसीपी के धनंजय मुंडे से 26000 वोटों  से पीछे चल रही हैं.

11.25PM: शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि रुझान अच्छे हैं. विपक्ष और अच्छा भी कर सकता था, लेकिन शिवसेना-बीजेपी सरकार बनाएगी. 50:50 का फार्मूला नहीं बदलेगा. उद्धव जी और फडणवीस जी से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है.
1.07AM: छह मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े,  मदन येरावर चल रहे हैं पीछे

10.31AM:मलाड वेस्ट सीट से कांग्रेस के असलम शेख चल रहे हैं आगे

10.31AM:भायखल्ला से एआईएम के वारिस पठान पीछे, शिवसेना की यामिनी जाधव आगे निकलीं.

10.17AM: कराड दक्षिण विधानसभा सीट से पृथ्वीराज चव्हाण 1617 वोट से आगे

9.59AM: कोलाबा में बीजेपी को बंपर वोट से जीत  का भरोसा

Hindi News/
चुनाव/
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
Feedback
Maharashtra Live: बीजेपी-शिवसेना का 50:50 फार्मूला नहीं बदलेगा-संजय राउत
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.
देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI) देवेंद्र फडणवीस के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in

मुंबई, 24 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 15:04 IST

    एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बनेगी फडणवीस सरकारनतीजों से पहले ही सेलिब्रेशन मोड में आई महाराष्ट्र बीजेपी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. मतगणना चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. अगर आजतक के एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए अच्छी खबर है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की वापसी तय, जानें हर ताजा अपडेट

चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट

2.52 PM: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जनता का समर्थन: शरद पवार

2.38 PM: 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

2.22 PM: हमें उम्मीद थी कि गठबंधन को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 100 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं: संजय राउत

02.01 PM: शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे. कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे भविष्य का फैसला

01.51 PM: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को मिले जनादेश पर शरद पवार ने कहा कि लोगों का सम्मान करता हूं

01.45 PM: शिवसेना के अजय चौधरी ने शिवाडी निर्वाचन क्षेत्र में 39,337 मतों से जीत हासिल की

01.42 PM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना भले ही जीत हासिल कर लें, लेकिन शिवसेना बांद्रा ईस्ट सीट से हार गई जहां उद्धव ठाकरे का निवास स्थान मातोश्री स्थित है. यहां से कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को हराया है.

01.30 PM: मतगणना में मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी+शिवसेना-162, कांग्रेस+एनसीपी-97, और अन्य 29 सीटों पर आगे

01.16 PM: महाराष्ट्र में अजित पवार बारामती सीट से 161239  से आगे चल रहे हैं.

01.02 PM: महाराष्ट्र में बहुमत के करीब पहुंचने की संभावना के बीच बीजेपी में जश्न

12.50PM: धुले शहर सीट से कांग्रेस-राकांपा के समर्थन के साथ चुनाव लड़ने वाले अनिल गोटे चुनाव जीते. अनिल गोटे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.

12.41 PM:नागपुर वेस्ट-नौवें राउंड की काउंटिंग जारी, सिटी कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरें 7716 वोटों से आगे

12.21 PM: बीजेपी की पंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट पर एनसीपी के धनंजय मुंडे से 26000 वोटों  से पीछे चल रही हैं.

11.25PM: शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि रुझान अच्छे हैं. विपक्ष और अच्छा भी कर सकता था, लेकिन शिवसेना-बीजेपी सरकार बनाएगी. 50:50 का फार्मूला नहीं बदलेगा. उद्धव जी और फडणवीस जी से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है.

11.07AM: छह मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े,  मदन येरावर चल रहे हैं पीछे

10.31AM:मलाड वेस्ट सीट से कांग्रेस के असलम शेख चल रहे हैं आगे

10.31AM:भायखल्ला से एआईएम के वारिस पठान पीछे, शिवसेना की यामिनी जाधव आगे निकलीं.

10.17AM: कराड दक्षिण विधानसभा सीट से पृथ्वीराज चव्हाण 1617 वोट से आगे

9.59AM: कोलाबा में बीजेपी को बंपर वोट से जीत  का भरोसा

9.59AM: बीजेपी+शिवसेना-175, कांग्रेस+एनसीपी-78, और अन्य 35 सीटों पर आगे

9.50AM: सोलापुर से प्रणीति शिंदे 4 राउंड के बाद 4400 से पीछे चल रही हैं

9.50AM:तीसरे राउंड में फडणवीस  7493 वोटों से आगे चल रहे हैं

9.45AM: बीजेपी+शिवसेना-175, कांग्रेस+एनसीपी-76, और अन्य 27 सीटों पर आगे

9.30AM: नांदेड़ की भोकर सीट से कांग्रेस के अशोक चव्हाण 3000 वोटों से आगे

9.19AM:महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 165 पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 51 पर लीड कर रही है. बीजेपी अपने दम पर 110 सीटों पर आगे है.
9.03AM: पंकजा मुंडे ने एनसीपी के धनंजय मुंडे के खिलाफ परली से एक बार फिर आगे निकलीं

9.00AM: देवेंद्र फडणवीस पोस्टल बैलेट काउंटिंग के बाद पहले राउंड में 2560 वोटों से आगे हैं

8.40AM: महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 74, शिवसेना 30 सीटों पर आगे चल रही हैं. कांग्रेस 23 और एनसीपी 16 सीटों पर आगे चल रही हैं.

8.30 AM: महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने दम पर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 102 सीटों के रुझान में बीजेपी 52 पर आगे है

8.15 AM: शुरुआती मतगणना में बीजेपी बढ़त लिए हुए है

8.02 AM: मुंबई के कोलाबा में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलट की हो रही है गिनती

8.00 AM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू

7.50AM: महाराष्ट्र में रुझान से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बनने लगे हैं लड्डू

एक्जिट पोल में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन 72 से 90 सीटों पर पर सिमटता नजर आ रहा है.

बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं शिवसेना 57 से 70 सीट तक पहुंचती नजर आ रही है. कांग्रेस को 32 से 40 और एनसीपी 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान है.

आज पूरे सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा और साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार की वापसी होगी या फिर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन चमत्कार कर पाएगी.

एग्जिट पोल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन जीतते हुए नजर आ रहा है. बुधवार शाम से ही बीजेपी के दफ्तर में उत्सव का माहौल है. पार्टी को अपनी जीत पर इतना भरोसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीती शाम से ही लड्डू बनवाने शुरु कर दिए हैं, जिससे रुझान आते ही जश्न में कोई भी फीकापन न रहे.

बुधवार को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता के साथ उत्तराखंड के केदारनाथधाम पहुंचे हैं. कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के पहले कर चुके हैं.

कांग्रेस ने छेड़ा ईवीएम राग

एक ओर जहां बीजेपी जीत की तैयारियां कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी का दावा कर चुकी है. कई इलाकों में विपक्ष की पार्टी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डटे हुए हैं.

कैंपेन के दौरान विपक्ष ने ईवीएम को मुद्दा नहीं बनाया पर अब अचानक कांग्रेस ने मोबाइल फोन और वाईफाई के जरिए ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका जताई है. इस बाबत पत्र लिखकर चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम के बाहर इंटरनेट को जाम करने वाले जैमर्स लगाने की मांग की है, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की निराशा बता रही है.

अगर आजतक के एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए अच्छी खबर है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्सिट पोल ने बीजेपी-शिवसेना की एक बार फिर सरकार बनने के संकेत दिए हैं.