हरियाणा-महाराष्ट्र ही नहीं उपचुनाव में भी घट गईं बीजेपी की सीटें

0
65

यूपी की लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.
हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे के साथ-साथ देश के 17 राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों पर सभी की निगाहें हैं. इनमें 50 विधानसभा और 2 लोकसभा सीट हैं. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें हैं तो बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के साथ-साथ मध्य प्रदेश की एक और राजस्थान की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उपचुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट:

02:40 PM- बिहार: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में RJD के जफर आलम 15508 वोटों से जीते.

02:08 PM- मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए कहा 'सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल से कांग्रेस ने चुनाव जीता है.

01:53 PM- गुजरात में बीजेपी को झटका लगता दिखाई दे रहा है. बायड और थराड विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली है, जबकि राधनपुर से भी बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश 9000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा अमराईवाडी सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.जबकि अब तक के आए नतीजों में दो सीटो पर कांग्रेस तो दो पर ही बीजेपी को जीत मिली है.

01:25 PM- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: मंडावा सीट पर कांग्रेस की जीत

01:06 PM- यूपी विधानसभा उपचुनाव: लखनऊ कैंट से जीते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश तिवारी.

12:42 PM- राजस्थान उपचुनाव: खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस 4540 वोटों से हार गई है.

12:20 PM- राजस्थान उपचुनावों में कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि दूसरी सीट पर पीछे चल रही है. मंडावा में कांग्रेस लगभग 24 हजार वोटों से आगे है जबकि नागौर में कांग्रेस लगभग 8 हजार वोटों से पीछे है.

12:06 PM: किस सीट से किस पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त…

अब तक के रुझानों में यूपी की लखनऊ (कैंट) से बीजेपी,  बाराबंकी की जैदपुर से सपा, चित्रकूट की मानिकपुर से बीजेपी, सहारनपुर की गंगोह से कांग्रेस, अलीगढ़ की इगलास बीजेपी, रामपुर से सपा, कानपुर की गोविंदनगर से बीजेपी, बहराइच की बलहा से बीजेपी, प्रतापगढ़ से अपना दल, मऊ की घोसी से बीजेपी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से बीजेपी को बढ़त मिल रही है.

11:38 AM- सिक्किम की मारतम रुम्तेक विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत.
11:32 AM- बिहार: किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में AIMIM को 6271वोटों की बढ़त, बीजेपी पीछे.

11:17 AM- गुजरात उपचुनाव में तीन सीटों पर बीजेपी तो तीन सीटों पर कांग्रेस आगे. रुझानों में Radhanpur, Bayad , amraiwadi से कांग्रेस तो Kheralu, lunavada, tharad सीट से बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

11:15 AM- सतारा लोकसभा उपचुनाव:  बीजेपी के उदयन राजे 94 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

11:01 AM- रामपुर उपचुनाव: आजम खान की पत्नी 14214 वोटों से आगे

रामपुर में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. आजम खान की पत्नी और सपा प्रत्याशी तजीन फात्मा को 31807, बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण को 17593, कांग्रेस प्रत्याशी अरशद अली खान को 1950, बसपा उम्मीदवार ज़ुबैर मसूद खान को 5392 और नोटा को 446 वोट मिले.

10:53 AM- तीन सीटों पर सपा तो 3 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

रामपुर सीट से सपा की तंजीम फातिमा आगे.

सहारनपुर गगोह विधानसभा से सपा के चौधरी इन्द्रसेन आगे.

बाराबंकी जैदपुर से सपा के गौरव रावत 28 हजार वोटो से आगे.

अलीगढ़ की इगलास सीट से भाजपा के रामकुमार आगे.

प्रतापगढ़ में अपना दल प्रत्याशी 11 हजार वोटों से आगे.

चित्रकूट में बीजेपी के आनंद शुक्ला 7 हजार वोटों से आगे.

लखनऊ कैंट से BJP के सुरेश तिवारी 7 हजार वोटों से आगे.

10:49 AM- लखनऊ कैंट में 6 चरणों के बाद परिणाम

अरुण द्विवेदी  को  2623 वोट, मेजर आशीष चतुर्वेदी को 6723, दिलप्रीत सिंह डीपी को  3215 और सुरेश चंद्र तिवारी को 13458 वोट मिले.

10:45 AM- गुजरात की राधनपुर सीट से बीजेपी से अल्पेश ठाकोर 3047 वोट से पीछे चल रहे हैं.

10:40 AM- यूपी उपचुनाव नतीजे अपडेट

बाराबंकी में जैदपुर से सपा आगे, अलीगढ़ में बीएसपी, चित्रकूट में मानिकपुर से बीजेपी आगे और बहराइट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

10:30 AM- रामपुर सीट से बीजेपी को झटका, आजम खान की पत्नी 12363 वोटों से आगे

7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. आजम खान की पत्नी और सपा प्रत्याशी तजीन फात्मा को 22100 वोट, भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण को 9727, कांग्रेस के अरशद अली खान को 1307 और बसपा के जुबैर मसूद खान को 341 वोट मिले हैं.

10:24 AM- अलीगढ़ की इगलास विधनासभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी 828 वोटों से आगे चल रहे हैं.

1. अभय कुमार (बसपा)- 10007

2. उमेश कुमार (कांग्रेस)- 1448

3. राजकुमार सहयोगी (भाजपा)- 10834
4. पुष्पेंद्र सिंह – 223

5. मुकेश कुमार (लोकदल)- 447

6. विकास उर्फ विकास कुमार – 90

7. हरीश कुमार धनगर – 619

8. नोटा – 176

10:17 AM- गगोह विधानसभा उपचुनाव: 7 राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस के काजी नोमान मसूद को बढ़त मिल रही है. कांग्रेस के नोमान मसूद  को 17501, भाजपा प्रत्याशी किरत चौधरी  को 15028, सपा उम्मीदवार  चौधरी इन्द्रसेन को 14240 और बसपा प्रत्याशी  इरशाद चौधरी को 8164 वोट मिले.

10:17 AM- चित्रकूट उपचुनाव- पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के आनंद शुक्ला को 4310, सपा प्रत्याशी निर्भय सिंह पटेल को 3296, बसपा के राजनारायण कोल को 2017 और कांग्रेस उम्मीदवार रंजना पांडे को 562 वोट मिले.

10:11 AM- बाराबंकी में 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी को 21992, बीजेपी- 14838, कांग्रेस- 13411, बसपा -5282 और पीस पार्टी को 1481 वोट मिले.   

10:09 AM- सतारा लोकसभा उपचुनाव:  बीजेपी के उदयन राजे 14 हजार वोटों से पीछे

10:03 AM- पुडुचेरी की कामराज नगर सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ए जॉन कुमार ने 7170 वोटों से जीत हासिल कर ली है.

09:53 AM-  रामपुर से सपा को बढ़त, 7635 वोटों से आगे आजम खान की पत्नी

रामपुर सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी होने तक सपा प्रत्याशी तजीन फात्मा को 13437 वोट, बीजेपी के भारत भूषण को 5802, कांग्रेस प्रत्याशी अरशद अली गुड्डू को 855 और बसपा प्रत्याशी ज़ुबैर मसूद खान को 214 वोट मिले.

09:53 AM- शुरुआती रुझानों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी पार्टी के उमीदवार दिनेश निषाद निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के जफर आलम से 806 मतों से आगे चल रहे हैं.

09:45 AM- सतारा लोकसभा उपचुनाव: दूसरे राउंड की कउंटिंग पूरी,  BJP के उदयन राजे 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल को बढ़त मिली हुई है.

09:31 AM- मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी के उम्मीदवार भानू भूरिया कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से 3855 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:21 AM- समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव: लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज 21 हजार वोटों से आगे.

09:20 AM- केरल उपचुनाव: रुझानों में पांच में से 4 सीटों पर  कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को और 1 सीट पर लेफ्टडेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) को बढ़त मिल रही है.

09:17 AM- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: मंडावा और नागौर दोनों सीटों से कांग्रेस आगे.

09:13 AM- प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की मतगणना में सपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर है.

09:05 AM: रामपुर से सपा प्रत्याशी को बढ़त

रामपुर से आजम खान की पत्नी सपा उम्मीदवार तंजीन फातिमा 1635 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता पीछे चल रहे हैं.

08:57 AM- बाराबंकी दूसरे राउंड की मतगणना पूरी,  सपा को बढ़त

1-सपा – गौरव रावत- 8071

2-कांग्रेस- तनुज पुनिया – 4331

3-बीजेपी अम्बरीष रावत – 4571

4- बसपा -अखिलेश आंबेडकर-1745

08:52 AM- अलीगढ़ की इगलास विधनासभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीएसपी प्रत्याशी अभय कुमार बंटी बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी से आगे चल रहे हैं. BSP को 4335 वोट, BJP को 1160, कांग्रेस को 708, लोकदल, 35 और अन्य को 259 वोट मिले.

08:47 AM- सहारनपुर की गंगोह विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है, पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी के इंदरसेन कांग्रेस के नोमान मसूद से 74 वोट से आगे चल रहे हैं.

08:29 AM: असम विधानसभा उपचुनाव- शुरुआती रुझान में 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

रतबारी, रंगपारा, सोनारी से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है जबकि जनिया से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) को बढ़त मिलती दिखाई देर रही है.

By-Election Results Live Updates: यहां पढ़ें उपचुनाव से जुड़े सभी अपडेट

यूपी की 11 विधानसभा सीटें

यूपी की लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.

रामपुर है अहम सीट

उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में सबसे ज्यादा नजर रामपुर सीट पर है. बीजेपी आजम खान का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है. ताजीन फातिमा को बीजेपी की ओर से भारत भूषण गुप्ता टक्कर दे रहे हैं. रामपुर में कांग्रेस ने अरशद अली खान उर्फ गुड्डु को टिकट दिया है. जो पेशे से वकील हैं. वहीं, बीएसपी से जुबैर मसूद खान मैदान में हैं. हालांकि ये लड़ाई भारत भूषण और ताजीन फातिमा के बीच नहीं बल्कि आजम खान और बीजेपी के बीच है. दोनों के लिए ही ये उपचुनाव नाक की लड़ाई है.

बिहार की 6 सीटें

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटें हैं. इनमें दरौंदा और किशनगंज विधानसभा सीट के नतीजे पर सभी की नजर है.

दरौंदा सीट

सिवान जिले की दरौंदा विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें है. जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया है.

किशनगंज सीट

किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में सांसद कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

मध्य प्रदेश की झाबुआ

मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव सिर्फ जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश भर की नजर है. पांच प्रत्याशी मैदान में है. इनमें कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया के बीच कांटे का मुकाबला है. इन पार्टी के अलावा भाजपा के बागी कल्याण सिंह डामोर, निलेश डामोर और रामेश्वर सिंगार मैदान में है. बता दें कि भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ सीट खाली हो गई थी. डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गये हैं, इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.

राजस्थान की दो सीटें

राजस्थान की झुंझुनूं की मंडावा और नागौर की खींवसर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. मंडावा विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक और दिवंगत कांग्रेस नेता रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी मैदान में हैं तो बीजेपी से सुशीला सिगड़ा प्रत्याशी हैं. सिगड़ा ने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन किया है. जबकि खींवसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा मैदान में तो बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को दिया है. यहां बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल चुनाव मैदान में हैं.

इन राज्यों की विधानसभा सीट

पंजाब की फगवाड़ा, मुकेरियां, दाखां और जलालाबाद विधानसभा सीट हैं. हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद सीट. गुजरात की थराड, खेरालू, अमराईवाडी और लूणावाडा विधानसभा सीट है. इसके अलावा असम की 4, केरल की 5, मेघालय की 1, ओडिशा की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की 1 और  छत्तीसगढ़ की 1 सीट है.