आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप पर बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल और किशनगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि किशनगंज सदर सर्किल अधिकारी शफी अहमद की शिकायत पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
नियाजी ने कहा कि यह शिकायत तब की गई जब सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ। इसमें कथित तौर पर जायसवाल को व्यापारियों से यह बोलते हुए दिखाया गया है कि वे चुनाव वाले दिन अपने कर्मचारियों को 500 रुपये दें ताकि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
उस वक्त पार्टी प्रत्याशी स्वीटी सिंह भी मौजूद थीं। यह बैठक किशनगंज नगर पालिका उपाध्यक्ष अंची देवी के निवास पर चल रही थी। नियाजी ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किशनगंज और चार अन्य सीटों पर सोमवार को मतदान होगा ।