बीएसएफ परिसर में गूंजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी 

0
55

इन्दौर । एरोड्रम रोड़ स्थित बीएसएफ परिसर में 72 घंटे के श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की शुरुआत शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई। सुखमनी साहिब का पाठ हुआ और महिलाओं ने कीर्तन किया। ज्ञानी सतपाल सिंहजी गुरुद्वारा इमली साहिब द्वारा कीर्तन किया गया। 
स. मनजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि सिख समाज के सररदार हरिसिंह नलूवा के नाम से गुरुद्वारे को निर्मल सिंह टुटेजा के परिवार ने बनवाया था। बीएसएफ ने जमीन उपलब्ध करवाई थी। बिना जनसहयोग लिए यह गुरुद्वारा बनाया है। शुभारम्भता आयोजन के तहत अखंड पाठ शुरू हुआ जो 72 घंटे तक चलेगा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। पाठ के समापन पर रविवार सुबह अकूत लंगर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त संत कम्प्यूटर बाबा, विधायक संजय शुक्ला होंगे।