तुर्की-अमेरिका के बीच हुआ समझौता

0
79

वाशिंगटन । तुर्की सेनाओं द्वारा उत्तरी सीरिया में कुर्दिश फौज पर आक्रामक हमलों के बाद अमेरिका और तुर्की के बीच अहम समझौता हुआ। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मीडिया को जानकारी दी कि तुर्की ने पांच दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है। पेंस ने बताया कि कुर्द लड़ाकों की सेना वायपीजी के वापस जाने तक तुर्की ने 120 घंटे तक अपने सभी सैन्य अभियानों को रोकने पर सहमति जताई है। इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस समझौते से लाखों जिंदगियां बच जाएंगी। बता दें कि लंबे अरसे से सीरिया में अमेरिकी सहयोगी रही कुर्दिश फौज ने एक नए समझौते के तहत दमास्कस में अपनी शत्रु सीरिया सरकार से हाथ मिला लिया है। सीरिया सरकार को रूस का समर्थन है जबकि अमेरिकी सेना के कुर्द इलाकों को छोडऩे के बाद तुर्की के हमलों से बचाव के लिए कुर्द लड़ाकों को यह फैसला करना पड़ा। अब सीरियाई सेना कुर्दों की मदद को तुर्की के खिलाफ जंग में कूद पड़ी है।