UPPSC 2019 : परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, इस बार हुआ यह बदलाव

0
111

नई दिल्ली : यूपीपीएससी 2019 (UPPSC-2019) के लिए बदलावों के साथ आवेदन शुरू हो गया है. इस बार यूपीपीसीएस (UPPCS) परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. यह पहला मौका होगा जब यूपीपीसीएस (UPPSC) में गरीब सवर्णों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. इस बार किए गए बदलाव के तहत आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा से 5 विषय हटाए गए हैं.

इस बार 28 विषयों के लिए होगी परीक्षा
पहले मुख्य परीक्षा के लिए कुल 33 विषय थे, लेकिन अब ये घटकर 28 रह गए हैं. इस बार से अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी विषय में मुख्य परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. इसके अलावा इंटरव्यू से संबंधित नियमों में भी आयोग की तरफ से बदलाव किए गए हैं.

यूपीपीएससी 2019 के अंतर्गत 300 पदों पर चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इंटरव्यू के नियमों में हुए बदलाव के बाद अब दो गुना अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. पहले पद के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को मौका दिया जाता था.