लॉज के बंद कमरे में महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास 

0
62

बिलासपुर । ग्वालियर से जड़ी बूटी बेचने शहरपहुंचे दंपती के बीच मंगलवार की शाम तारबाहर थानांतर्गत पुराना बस स्टैण्ड स्थित न्यू भगत लॉज के कमरे में विवाद हो गया। महिला ने खुद को कमरे में बंद कर हाथ की नस काट ली। दरवाजा तोडक़र लॉज के कर्मचारियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारबाहर पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंतर्गत ग्राम जौरसी निवासी आशा सिंह (२४ ) पति भाई साहेब सिंह के साथ ९ अक्टूबर को जड़ी बूटी बेचने के लिए शहर आई थी। दोनों पुराना बस स्टैण्ड स्थित न्यू भगत लॉज के कमरा नंबर ६९ में ठहरे हैं। मंगलवार की शाम करीब ५ बजे आशा और भाई साबेह के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद भाई साहेब कमरे से बाहर निकल गए। आशा ने कमरा अंदर से बंद किया और ब्लेड से अपने कलाई की नस काट ली। दरवाजा अंदर से बंद होने पर भाई साहेब सिंह लॉज के कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारियों ने खिडक़ी से झांककर देखा तो आशा के कलाई की नस कटी थी और खून बह रहा था। लॉज के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लॉज के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा। इसी बीच तारबाहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल आशा को लॉज कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पिछले १ साल से चल रहा है दंपती के बीच विवाद
आशा व उसके पति भाई साबेह सिंह का पुलिस ने बयान दर्ज किया। दोनों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व घरेलु विवाद होने पर आशा कोलकाता चली गई थी। करीब १ सप्ताह की तलाश के बाद भाई साहेब उसे वापस ग्वालियर ले गए थे। मंगलवार को पुरानी बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आशा ने खुद को कमरे में बंद कर ब्लेड से कलाई की नस काट ली।