भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था, हर घर में संक्रामक बीमारियों का डेरा

0
87

जबलपुर. जबलपुर (jabalpur)में डेंगू (dengue)और चिकिनगुनिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मरीज़ों और मौत का आंकड़ा बढ़ने पर बीजेपी (bjp)ने चिंता जताई है. संगठन पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल विक्टोरिया (victoria district hospital)का घेराव किया और संक्रामक बिमारियों के रोकथाम की मांग की.
शहर में फैल रही संक्रामक बीमारियों को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है.जबलपुर ज़िले में लगातार बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों पर भाजपा ने जिला अस्पताल विक्टोरिया का घेराव किया. ये लोग संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में जिला प्रशासन के सुस्त रवैए पर विरोध जताने निकले थे. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा.
हेल्थ चैकअप कैंप की मांग
जिला अस्पताल का घेराव करते हुए भाजपा सदस्यों ने सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग उठाई कि प्रशासन इस मामले पर गंभीरता बरते.हर वॉर्ड में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम लोगों का चैकअप करे.भाजपा ने संक्रामक बीमारियों से सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विशेष व्यवस्था करने की मांग की.
बीजेपी की चेतावनी
संगठन पदाधिकारियों का कहना है शहर का हर अस्पताल संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों से भरा है. कुछ अस्पतालों में बेड खाली नहीं बचे हैं. पूर्व की भाजपा सरकार के शासन में जो 53 प्रकार की जांच मुफ्त में हुआ करती थीं अब उसका भी पैसा देना पड़ रहा है.भाजपा नेताओं ने चेताया है कि अगर उनकी मांगों पर जिला प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
अस्पताल बना छावनी
भाजपा के विरोध और जिला अस्पताल के घेराव के चलते पुलिस ने भी अस्पताल परिसर को छावनी मे तब्दील कर दिया था.