दीपावली पर रुपाणी सरकार का परिवहन निगम कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ी सैलरी

0
106

दीपावली के मौके पर गुजरात सरकार ने सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. रुपाणी सरकार ने गुजरात सड़क परिवहन निगम में काम कर रहे फिक्स्ड वेतन के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की है.
    लगभग दो गुना हुआ वर्ग-2, वर्ग-3 और वर्ग-4 कर्मचारियों का वेतन ST विभाग के ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर और क्लर्क की सैलरी बढ़ी

दीपावली के मौके पर गुजरात सरकार ने सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. रुपाणी सरकार ने गुजरात सड़क परिवहन निगम में काम कर रहे फिक्स्ड वेतन के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की है. ST विभाग के ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर और क्लर्क के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है.

गुजरात सड़क परिवहन निगम में काम कर रहे वर्ग-2, वर्ग-3 और वर्ग-4 के कर्मचारियों के वेतन में लगभग दोगुना तक बढ़ोत्तरी की गई है. अब वर्ग-4 के कर्मचारियों को 15 हजार रुपये का वेतन मिलेगा. वहीं वर्ग-2 के कर्मचारियों का वेतन अब 40 हजार रुपये तक होगा.

किसे कितना वेतन

सीनियर अधिकारी, वर्ग-2 के कर्मचारी का वेतन पहले 16,800 था जो अब 40,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं जूनियर अधिकारी वर्ग-2 के कर्मचारियों का वेतन पहले 14,800 रुपये था जो अब 38,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा सुपरवाइजर, वर्ग-3 कर्मियों का वेतन 14,500 रुपये से बढ़कर 21,000 रुपये होगा. ड्राइवर कम कंडक्टर को पहले 11,000 रुपये वेतन मिलता था जो अब 18,000 रुपये हो गया है.

एकम कक्षा वर्ग-3 के कर्मियों को पहले 10,000 रुपये का वेतन मिलता था जो 16,000 रुपये हो गया है. वहीं वर्ग-4 के कर्मियों को पहले 9,000 रुपये का वेतन मिलता था जो अब बढ़कर 15,000 रुपये हो गया है. 16 अक्टूबर यानी आज से पूरे गुजरात में नए वेतन को लागू किया जाएगा.