बिहारः पटना कमिश्नर के पद से हटाए गए आनंद किशोर, चैतन्य प्रसाद पर भी गिरी गाज

0
48

बिहार की राजधानी पटना में भारी जलजमाव को लेकर अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कमिश्नर आनंद किशोर को पद से हटा दिया है। उन्हें अब नगर विकास विभाग के साथ पटना मेट्रो की नई जिम्मेदारी मिली है। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का प्रभार परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को दिया गया है।
बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके जगह मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात युवा आइएएस अधिकारी चंद्रशेखर सिंह की वहां पोस्टिंग की है।वर्तमान में चंद्रशेखर सिंह मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को भी हटा दिया गया है।    

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने पटना के जलजमाव पर चार घंटे तक बैठक की थी। बुडको के 11 वरिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। साथ ही पटना नगर निगम के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की गई गई थी।

चैतन्य प्रसाद को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वे संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त काम भी देखेंगे। राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डॉ. दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय का प्रधान सचिव बनाया गया है।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग  का निदेशक बनाया गया है। हरजोत कौर बम्हरा जो विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के साथ ही खान एवं भू-तत्व विभाग की प्रधान सचिव थी वे अब सिर्फ खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव का काम देखेंगी।