उद्धव ठाकरे उस्मानाबाद जिले में पहुंचे थे, जहां उनकी एक जनसभा आयोजित की गई थी. हैरानी की बात ये है कि ठाकरे की सभा के लिए यहां के जिला परिषद् गर्ल्स हाई स्कूल का मैदान चुना गया और वहां की दीवार भी तोड़ दी गई.
ठाकरे ने सोमवार को उस्मानाबाद में की रैलीरैली के लिए स्कूल की दीवार तोड़ने का आरोपसोमवार को प्रस्तावित एग्जाम भी टाला गया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तेजी से प्रचार चल रहा है. सभी दलों के नेता हर दिन ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने उस्मानाबाद में रैली की, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी रैली के लिए न सिर्फ एक स्कूल की दीवार गिराई गई, बल्कि एग्जाम भी टाल दिया गया.
सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद जिले में पहुंचे थे, जहां उनकी एक जनसभा आयोजित की गई थी. हैरानी की बात ये है कि ठाकरे की सभा के लिए यहां के जिला परिषद् गर्ल्स हाई स्कूल का मैदान चुना गया और इसके लिए वहां की दीवार भी तोड़ दी गई.
रैली के लिए टाला गया एग्जाम
सोमवार को ही स्कूल में फर्स्ट टर्म का एग्जाम होना था और बच्चों का कैमेस्ट्री का पेपर था. लेकिन यह एग्जाम भी टाल दिया गया. अब एग्जाम 18 अक्टूबर को कराया जाएगा.
…जब रैली में योगी के मंच के सामने आ बैठा लंगूर
इस संबंध में उस्मानाबाद जिला परिषद् के सीईओ संजय कोल्टे ने कहा कि आयोजकों को चुनाव आचार संहिता का ख्याल रखना चाहिए और दीवार तोड़ने या किसी भी कंपाउंड को नुकसान पहुंचाने जैसा काम नहीं करना चाहिए.
वहीं, रैली में उद्धव ठाकरे ने उनकी पार्टी ने पिछले पांच सालों में किसानों और युवाओं से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं. भविष्य में महाराष्ट्र वासियों के कल्याण का वादा करते हुए ठाकरे ने 21 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव में समर्थन की अपील की.