मैग्नीफिसेंट एमपी के मेहमानों के लिये 60 लाइजिनिंग अधिकारी नियुक्त 

0
50

इन्दौर । मैग्नीफिसेंट एमपी में आने वाले अति महत्वपूर्ण तथ महत्वपूर्ण मेहमानों के लिये 60 लाइजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस अधिकारियों का प्रशिक्षण आज यहां संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, एकेवीएन के कुमार पुरूषोत्तम, इन्दौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोतिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी लाइजिनिंग अधिकारियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे अपने दायित्वों और कर्तव्यों का ‍जिम्मेदारी पूर्वक गंभीरता से निर्वहन करेगें। संभागायुक्त त्रिपाठी ने कहा कि लाइजिनिंग अधिकारियों की ड्यूटी कठिन नहीं बल्कि महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा किये गये कार्यों से यहां की छवि निर्भर है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी करें। सभी अधिकारी एक-दो दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल तथा अन्य कर्तव्य स्थलों पर पहुंचकर पूर्वाभ्यास भी कर लें।