गुजरात: BSF को मिली बड़ी कामयाबी, बार्डर से बरामद की 5 पाकिस्तानी बोट

0
103

BSF ने पेट्रोलिंग के दौरान हरामिनाला बॉर्डर से इन नावों को बरामद किया. नावों को कब्जे में लेकर BSF ने मामले की जांच शरू कर दी है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
    हरामिनाला बॉर्डर से नावों को बरामद किया गयानावों को कब्जे में लेकर BSF ने शुरू की जांच

BSF को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात के कच्छ में BSF ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच लावारिस पाकिस्तानी फिशिंग नाव बरामद की हैं. BSF ने पेट्रोलिंग के दौरान हरामिनाला बॉर्डर से इन नावों को बरामद किया. नावों को कब्जे में लेकर BSF ने मामले की जांच शरू कर दी है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें यह पहली बार नहीं है जब बॉर्डर से सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन में लावारिस नावों को बरामद किया हो. बीते कई महीनों में गुजरात के कच्छ से कई बार लावारिस पाकिस्तानी नाव बरामद की गई हैं.

बीते मई महीने में कोस्ट गार्ड ने कच्छ के जखौव के पास से एक पाकिस्तानी नाव को अपने कब्जे में लिया था. उस नाव पर ड्रग्स लदा हुआ था. नशे की इस खेप को भारत ला रहे 6 पाकिस्तानी और 7 भारतीय नागरिक भी कोस्ट गार्ड्स के हत्थे चढ़े थे.