ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुणे में भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर हो चुकी है. दुनिया का कोई भी पावरफुल कैल्शियम का इंजेक्शन कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित नहीं कर सकता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी को बताया बेहद कमजोर व बीमारAIMIM ने पिछड़ी जातियों के लिए 100 सीटें रिजर्व की है: ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुणे में भाषण देते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर हो चुकी है. दुनिया का कोई भी पावरफुल कैल्शियम का इंजेक्शन कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित नहीं कर सकता है. कांग्रेस बीमार हो चुकी है और उसका पतन होता जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास जनता के लिए कोई विजन नहीं है. ऐसे में सिर्फ एआईएमआईएम पार्टी ही है, जो देश की सभी पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने पिछड़ी जातियों के लोगों के लिए 100 सीटें रिजर्व की है.
बीजेपी लोकतांत्रित देश को फासीवादी बना रही: ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, 'मैं और इम्तियाज जलील (एमआईएम से औरंगाबाद सांसद) सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पारित अलग-अलग बिलों पर दोबारा सवाल करते हैं. ओवैसी ने कहा, 'हमलोगों ने देश के लोगों को चेतावनी दी है कि बीजेपी सरकार एक लोकतांत्रित देश को फासीवादी देश बना रही है. उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर चेतावनी देता हूं कि अगर बीजेपी यूं ही शासन करती रही तो मेरी चेतावनी सही साबित हो होगी.'
AIMIM सांसद बोले- हमारी पार्टी सिर्फ मुसलमानों की नहीं
वहीं, AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने एक बयान में कहा, 'हमारी पार्टी सिर्फ मुसलमानों की पार्टी नहीं है, हमारी पार्टी ने 2019 विधानसभा चुनाव के लिए कई अल्पसंख्यक जाति के प्रत्याशियों को मौका दिया है.
इम्तियाज ने कहा कि जलगांव से धोबी समाज के व्यक्ति जो एमआईएम (MIM) के टिकट पर ये चुनाव लड़ रहे हैं उनका नाम ठाकरे हैं. आगे उन्होंने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे भी चुनाव लड़ रहे हैं, तो हो सकता है कि आने वाले समय में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कह दें कि उन्हें भी MIM के टिकट पर चुनाव लड़ना है, वो दिन भी आ सकता है.