बिहार: बारिश और बाढ़ के बाद अब डेंगू का कहर, 900 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

0
86

बिहार में बाढ़ और बारिश के बाद डेंगू का कहर टूटा है। जलजमाव और गंदगी के बीच मच्छर पनपने से बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश भर में मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है। केवल पटना में डेंगू के 640 मरीज पाए गए हैं।
शनिवार को डेंगू के 120 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि चिकनगुनिया के भी 70 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग के विशेषज्ञों की टीम क्षेत्रों का दौरा कर रही है।
टीम के अनुसार, गंदगी और जलजमाव के बीच मच्छर बहुत तेजी से फैल रहे हैं। मच्छरों को मारने के लिए 24 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में 'टेंफोस' का छिड़काव कर रही है। प्रधान सचिव ने भी  पटना में डेंगू के 640 मामले समेत राज्य भर में अबतक 900 मामले सामने आने की पुष्टि की है।