कारगिल युद्ध के हीरो मेजर सिंह और गौर गोपाल दास का व्याख्यान आज

0
56

इन्दौर । एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सोमवार को राउंड स्क्वेयर कांफ्रेस में कारगिल युद्ध के हीरो रहे मेजर डीपी सिंह सुबह 10.30 बजे संबोधित करेंगे। मेजर सिंह को भारत का पहला ब्लेड रनर भी कहा जाता है। वे 18 से ज्यादा मैराथन दौड़ चुके हैं। वे कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए सोमवार को सुबह 6.30 बजे से रंगवासा, राऊ से मैराथन की अगुआई करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े शामिल होंगे। दोपहर के सत्र में 2.30 बजे से मोटिवेशन स्पीकर स्वामी गौर गोपाल दास का व्याख्यान होगा अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर रहे गौर गोपाल दास आध्यात्म से जुड़ने के बाद दुनियाभर में युवाओं को अपने प्रेरक उद्बोधन के जरिए जागरूक करते हैं।