महाराष्ट्र में सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का दिल जीतने के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है. इस लिस्ट में प्रियंका गांधी सातवें नंबर पर हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट40 स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी सबसे आगे, शत्रुध्न 20वें नंबर पर मौजूद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के बाद कांग्रेस ने अब शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का दिल जीतने के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है. इस लिस्ट में प्रियंका गांधी सातवें नंबर पर हैं.
शीर्ष 20 स्टार प्रचारकों में शत्रुध्न सिन्हा
अभिनेता से नेता बने शत्रुध्न सिन्हा भी शीर्ष 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. वह 20वें नंबर पर रखे गए हैं. उनसे ऊपर 3 राज्यों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल और सचिन पायलट हैं. इस लिस्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम नहीं है.
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कभी स्टार कैंपेनर रहे नवजोत सिंह सिद्धू का नाम गायब है. जबकि बागी तेवर अपनाने वाले अशोक तंवर स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस की स्टार कैंपेनर्स लिस्ट में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.