राज्य शासन ने सार्वजनिक न्यास अधिनियम-1951 की धारा-36 (2) के तहत एक मार्च, 2008 की अधिसूचना के अंतर्गत वर्तमान भारत भवन न्यास को विघटित कर दिया है। अब न्यास में साहित्य, फिल्म, नृत्य, दृश्य-कला, नाटक और संगीत के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त 6 नये सदस्यों को मनोनीत किया गया है।
संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत भवन न्यास में श्री गुलजार (साहित्य),
श्री श्याम बेनेगल (फिल्म), श्री अस्ताद देबू (नृत्य), श्री गुलाम मोहम्मद शेख (दृश्य-कला), सुश्री संजना कपूर (नाटक) और उस्ताद बहाउद्दीन डागर (संगीत) को सदस्य बनाया गया है।
भारत भवन न्यास के पुनर्गठन का आदेश जारी होने की दिनांक से वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल स्वत: समाप्त माना जायेगा।