चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपनी पहली फिलीपीन दौरे पर

0
175

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग मंगलवार को अपनी पहली फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे। अमेरिका का पुराना सहयोगी फिलीपीन ऐसे समय में चीन का साथ दे रहा है, जब दोनों देश प्रशांत क्षेत्र में अपनी सर्वोच्चता साबित करना चाह रहे हैं। वर्ष 2016 में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के सत्ता में आने के बाद जहां चीन को एक अच्छा दोस्त मिला वहीं अमेरिका के साथ फिलीपीन के सदियों पुराने रिश्ते खटास में पड़ गए।
मनीला ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश के समझौतों पर हस्ताक्षर हो पाएंगे, जिसका वादा दो वर्ष पहले दुतेर्ते की यात्रा के दौरान बीजिंग ने किया था। किसी भी चीनी राष्ट्रपति का 13 साल में यह पहला फिलीपीन दौरा है।